राजातालाब: वाराणसी के देईपुर बी पैक्स पर किसान सभा का आयोजन
वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड के देईपुर स्थित बी पैक्स पर मंगलवार को खंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में किसानों को कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने के गुर सिखाए गए। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. विवेक दिक्षित ने किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी पर आधारित खेती करने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया का उपयोग पर्यावरण के लिए फायद