आठनेर: बरखेड़ निवासी के मकान में निकला किंग कोबरा सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
Athner, Betul | Oct 7, 2025 आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बरखेड निवासी फूलचंद्र गायकी के मकान में किंग कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया मिली जानकारी अनुसार मकान के रसोईघर में छिप कर बैठे किंग कोबरा सांप पर अचानक परिजनों की नजर पड़ते ही घबराएं परिजन तत्काल मकान के बहार हो गये और सर्प मित्र गुणवंत बर्डे को सुचना दी गई मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया