मझगवां: चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन से ऐतिहासिक गधों का मेला, फिल्मी सितारों के नाम से बिकते हैं गधे
चित्रकूट में दीपदान मेले का आज चौथा दिन है।दीपदान के दूसरे दिन अन्नकूट से मंदाकिनी नदी के किनारे ऐतिहासिक गधा मेला (बाजार)लगता चला आ है। गधों का यह ऐतिहासिक मेला मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से लगता चला आ रहा है। गधों के इस बाजार में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग प्रांतों के व्यापारी गधों को बेचने और खरीदने आते हैं।