मलसीसर: मलसीसर के मुख्य बाजार में लड़ते हुए सांडों ने मचाई धमाचौकड़ी, सीसीटीवी फुटेज में राहगीर सहमे हुए नजर आए
झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे में बेसहारा सांडों के बढ़ते आतंक से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के मुख्य बजार, गांधी चौक, नया बस अड्डा आदि चौराहों पर आए दिन सांडों की धमाचौकड़ी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। कई बार तो सांड लड़कर लोगों को चोटिल तक कर देते है। वहीं ठेलों आदि के सामान को बिखरा देते हैं।