असम के सिलचर स्थित इंदिरा भवन में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रखंड व मंडल स्तर के अध्यक्ष, पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के प्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और बीएलए शामिल हुए। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से जनता के बीच काम कर रहे हैं।