बल्लबगढ़: गांव चंदावली में रास्ते में पार्क की गई गाड़ी हटाने को बोला तो 2 भाइयों को किया घायल, मामले की सूचना पुलिस को दी गई
गांव चंदावली के रहने वाले रामवीर और उसके भाई को उन्हीं के गांव में रहने वाले दूसरे मोहल्ले के लड़कों ने इसलिए घायल कर दिया कि रामवीर ने आरोपियों से रास्ते में पर की गई गाड़ी हटाने के लिए बोला था। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए रामवीर और उसके भाई पर डंडे सरिया आदि से हमला कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।