जारंग में वाया नदी में स्नान करने के दौरान गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 में एक बुजुर्ग की डूबने से हुई मौत । मृतक की पहचान जारंग रामपुर के चंनर पासवान के रूप में की गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जारंग रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिभा देवी ने मृतक के परिजनों से मिल कर सांत्वना देते हुए आर्थिक सहयोग की, घटनास्थल पर भाजपा के युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपू चौधरी