भंडरा: लोहरदगा खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई: भंडरा के बंडा ग्राम में नंदनी नदी किनारे अवैध बालू खनन पर 400 ट्रैक्टर बालू ज़ब्त
लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा ग्राम में नंदनी नदी के किनारे अवैध खनन के खिलाफ शनिवार शाम लगभग 4 बजे बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद की देखरेख में पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने करीब 400 ट्रैक्टर यानी लगभग 40,000 घन फीट बालू जप्त किया।