गंधवानी: गंधवानी के खेड़ी में खाटू श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, कलशयात्रा के साथ 7 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
गंधवानी के ग्राम खेड़ी में नवनिर्मित बाबा खाटू श्याम मंदिर में सात दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज सोमवार से शुरू हो गया है। महोत्सव के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आज रात में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तीन भजन गायक प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।