महावन: राया के भकरपुर बैसला में हुआ विशाल कुश्ती दंगल, कमलकांत उपमन्यु ने मलय विद्या को बढ़ावा देने की अपील की
राया क्षेत्र के गांव भाकरपुर बैसला में सोमवार को दिलचस्प विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया इसमें बड़े छोटे सैकड़ो पहलवानों ने अपने दाब बैच से दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में अंतिम कुश्ती 5लाख 51हजार रुपए नगद एक मोटरसाइकिल के इनाम की रखी गई इसमें मुकाबले को लेकर दशकों में खासा उत्साह रहा कार्यक्रम शाम 6:30 बजे तक जारी रहा और दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया