सलूम्बर: सलूम्बर में महिला से मोबाइल लूट के मामले का 48 घंटे में हुआ खुलासा, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा टीम द्वारा प्रकरण सख्या 165/2024 धारा 309(4).3 (5) बीएनएस मे टीम द्वारा थाना सर्कल मे मोबाईल लूट के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घण्टो मे खुलासा कर अभियुक्त करण पिता पवन मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी माण्डली पुलिस थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया एवं एक बाल अपचारी को डिट