गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध एजेंट के घर से लगभग 349 पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और दर्जनों सीवी बरामद किए गए हैं।, जहां से पुलिस ने हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव के आरोपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। हथुआ SDPO ने अपील की है कि विदेश जाने के लिए केवल रजिस्टर्ड और अधिकृत एजेंट से ही संपर्क करें.