इंदौर में SI एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पिता को क्लीनचिट देने के लिए बेटे से मांगी थी रकम
इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने आजाद नगर में पदस्थ एसआई धर्मेंद्र राजपूत को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एसआई ने हत्या के केस में एक युवक के पिता को क्लीनचिट देने की लिए रिश्वत मांगी थी। युवक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी। सोमवार को एसआई ने युवक को थाने के बाहर एक दुकान पर बुलाया था।