अकबरपुर: ओरैया गांव में दर्दनाक हादसा, शौच के लिए गए दो मासूम बच्चे आहर में डूबने से हुए मौत का शिकार
अकबरपुर। थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में बुधवार की शाम लगभग सात बजे एक हृदयविदारक हादसा घटित हुआ, जब शौच के लिए गए दो मासूम बच्चों की आहर में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान 10 वर्षीय राज रत्न रविदास, पिता जयराम रविदास, एवं 8 वर्षीय रेहन राजवंशी, पिता निरजन राजवंशी, दोनों निवासी ओरैया गांव के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम के समय दोनो