फूलपुुर: बैनामे की जमीन पर लगे गेट को अराजकतत्वों ने गिराया
जुनेदपुर गांव में बैनामे की जमीन पर लगे गेट और बाउंड्री वाल को अराजकतत्वों ने जबरन गिरा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रमेश चंद्र, उर्मिला देवी, सूरज यादव और शुभम यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि दबंग कब्जा करने की नीयत से विवाद खड़ा कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।प्रशांत सिंह ने 03 बजे दी जानकारी