बक्स्वाहा: भीमकुंड आश्रम में पांच दिवसीय कार्तिक मेले का भव्य समापन
भीमकुंड आश्रम में पांच दिवसीय कार्तिक मेले का भव्य समापन बड़ा मलहरा। ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण भीमकुंड आश्रम में पांच दिवसीय विशाल कार्तिक मेले का भव्य समापन हुआ। मेले में बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आईं पांच हजार से अधिक कतकारियों ने कार्तिक स्नान कर मोनिया नृत्य प्रस्तुत किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। मेले की संपूर्ण व्यवस्थाएं भीमकु