रफीगंज: रफीगंज पुलिस ने शिवगंज पथ के रेगनियां मोड़ के समीप से 560 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद, बोलेरो गाड़ी ज़ब्त
रफीगंज पुलिस ने गुरुवार को शिवगंज पथ के रेगनियां मोड़ केसमीप से 560 लीटर स्प्रिट बरामद किया है तथा एक बोलेरो गाड़ी जप्त किया है। थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी गुरुवार की संध्या 6:00 बजे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। इस स्प्रिट से शराब बनाया जाता है। मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।