दावथ: नगर पंचायत कोआथ में चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी ने छठ व्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया
Dawath, Rohtas | Oct 26, 2025 नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी  की ओर से रविवार को 04 बजे तक कोआथ बाजार , दावथ, मलियाबाग सेमरी, गंजभंडसरा और सूर्यपुरा में सैकड़ो छठ व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क ईख,फल और प्रसाद का वितरण किया गया। व्रतियों द्वारा सामूहिक छठ गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा- छठ व्रतधारियों के बीच सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वे