मुंडावर: ततारपुर थाना क्षेत्र में बुआ से मिलकर लौट रहे दो चचेरे भाइयों को पिकअप ने कुचला, एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल
Mandawar, Alwar | Oct 31, 2025 तातारपुर थाना क्षेत्र में पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी दो चचेरे भाइयों की हुई मौके पर मौत वही मुंडावर के रसगन गांव में अपनी बुआ से मिलकर वापस अपने गांव नारायणपुर खरकड़ी लौट रहे थे इसी दौरान बलदेव बस के समीप पिकअप ने टक्कर मार दी