ग्रामीणों के तीखे विरोध के कारण सर्वे करने पहुँची एसईसीएल टीम लौट गई खाली हाथ, थाने में सौंपा पत्र
Dipka, Korba | Sep 15, 2025 एसईसीएल दीपका प्रबंधन की टीम सोमवार को मकान सर्वे एवं नापी कार्य करने हरदीबाजार के हॉस्पिटल मोहल्ला पहुँची। सुरक्षा के लिए महिला एवं पुरुष पुलिस बल भी तैनात रहा, लेकिन ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही सरपंच लोकेश्वर कंवर, उप सरपंच, पंचों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और जोरदार विरोध किया।