नूरपुर: PM मोदी के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री राकेश पठानिया बोले, नूरपुर में BJP की जमानत नहीं बचती थी, मिले 23500 मत
Nurpur, Kangra | Sep 17, 2025 PM मोदी के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार 2 बजे अपनी यादें सांझा करते हुए बताया कि जब मोदी जी 1996 मे नूरपुर उपचुनाव पर प्रभारी थे तो उससे पहले नूरपुर में भाजपा प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाता था।ऐसे में उनके प्रभारी रहते नूरपुर में भाजपा ने 23500 वोट हासिल किए।उन्होने कहा कि उन्हें हमेशा चुनौतियां पसंद थी और इसी कारण वो आज PM पद पर है