भट्टूकलां: भट्टू कलां क्षेत्र में नहर बंदी के चलते गांव ढिंगसरा सहित अनेक गांव में पेयजल सप्लाई अब प्रति दिन नहीं एक दिन छोड़ कर
भट्टू कलां क्षेत्र में नहर बंदी के चलते गांव ढिंगसरा सहित अनेक गांव में पेयजल सप्लाई अब प्रति दिन नहीं बल्कि एक दिन छोड़कर होगी। रविवार को जन स्वास्थ्य विभाग ने कुछ कटोती की है। फतेहाबाद जिले में नहरों की बंदी सफाई कार्य के चलते 28 मार्च से 22 अप्रैल तक रहेगी। बीच में पीने योग्य पानी आवश्यकता अनुसार चलाया जा सकता है।