बीकापुर: मैहर महोत्सव में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने दुरदुरिया में लिया भाग
खबर विकासखंड तारुन के मलावन बाग की है, जहां 3 दिवसीय मैहर महोत्सव के तहत प्रथम दिन गुरुवार की सुबह से ही नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम की शुरु हुई, कार्यक्रम में उम्मीद से कई हजारों की संख्या में ज्यादा महिलाओं ने पहुंच कर दुरदुरिया कार्यक्रम में शामिल हुई, भारी भीड़ के चलते 800 से लेकर 900 तक महिलाओं की एक पारी बनाकर कई पारियों में कार्यक्रम संपन्न हुआ।