कांकेर: अपराध नियंत्रण के लिए कांकेर पुलिस की नई पहल, 'उजियारा अभियान' के तहत शुरू की गई बाइक पेट्रोलिंग
Kanker, Kanker | Jan 10, 2026 अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से कांकेर पुलिस ने ‘उजियारा अभियान’ के तहत बाइक पेट्रोलिंग की शुरुआत शुक्रवार कि रात 9 बजे से की है। इस व्यवस्था से पुलिस संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी तेजी से पहुंच सकेगी, जिससे नशा, चोरी और असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। बाइक पेट्रोलिंग से पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम होगा।