कटनी नगर: कोतवाली पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया
कोतवाली थाना अंतर्गत शिवधाम दुबे कालोनी के पास से पुलिस ने एक आरोपी को जिंदा कारतूस और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमित दाहिया 40 वर्ष बैलट घाट का निवासी है। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी प्रकरण पंजीबद्ध है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पांडेय ने आज रविवार दोपहर 12 बजे पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी दी है।