हरिहरगंज: हरिहरगंज थाना के पास महावीर मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन हवन के साथ संपन्न
हरिहरगंज थाना समीप महावीर मंदिर प्रांगण में गुरुवार को 24 घंटे के अखंड-कीर्तन के बाद 11 बजे हवन के बाद संपन्न हो गया। भक्ति और आस्था के वातावरण में मंदिर परिसर हरे रामा, हरे कृष्णा के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तजन दिन रात भक्ति संगीत में लीन होकर झूमते रहे। अखंड कीर्तन का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना और श्री हनुमान जी के जयकारों के बीच किया गया।