कपासन: कपासन के राजेश्वर तालाब स्थित जाखड़ माता मंदिर में देव दीपावली पर यज्ञ हवन और अन्नकूट का आयोजन, तालाब को ओढ़ाई चुनरी
कपासन राजेश्वर तालाब स्थित जाखड़ माता मंदिर में देव दीपावली पर सर्व समाज की ओर से यज्ञ हवन और अन्नकूट का आयोजन ,तालाब को 21 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई । बुधवार दोपहर 3 बजे से राजेश्वर तालाब पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम का समापन शाम 5 बजे अन्नकूट वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। महिलाओं ने दीपदान किया। यह आयोजन तालाब में पानी की आवक होने केबाद किया गया।