गुरुग्राम: स्ट्रांग रूम के सामने उम्मीदवार या उनके एजेंट बैठ सकते हैं : लघु सचिवालय में डीसी निशांत कुमार यादव <nis:link nis:type=tag nis:id=haryanaelections nis:value=haryanaelections nis:enabled=true nis:link/>
विधानसभा चुनाव के जनरल ऑब्जर्वर समीर वर्मा,नरेंद्र कुमार दुग्गा व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव की उपस्थिति में आज ईवीएम मशीनों के द्वितीय चरण का रैंडेमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, निर्दलीय उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। उम्मीदवार व उनके एजेंट उस समय भी ईवीएम मशीनों को चेक कर सकते हैं।