झुंझुनू: झुंझुनू बीड़ीके अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट की लापरवाही पर युवाओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन
झुंझुनू bdk अस्पताल में जगह-जगह फेले बायोमेडिकल वेस्ट में लापरवाही बरतने सही तरीके से निस्तारण नहीं करने के खिलाफ बायोमेडिकल वेस्ट संघर्ष समिति के महिपाल पुनिया के साथ शहर के युवाओं ने गुरुवार दोपहर 3: बजे के आसपास झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया नारेबाजी की और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर लापरवाहीबरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की