सिक्ख धर्म का इतिहास धर्म, देश और समाज की रक्षा के लिए बलिदानों की गाथाओं से भरा पडा है। जितने बलिदान इस समाज ने दिए किसी और समाज में ये उदाहरण देखने को नहीं मिलते। सिक्ख साहबजादों के बलिदान की स्मृति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयं सेवकों ने रविवार को पथ संचलन किया। पथ संचलन के बाद 4 बजे बौद्धिक में साहबजादों के बलिदान को याद किया गया।