मिर्ज़ापुर: कछवा थाना क्षेत्र के दर्जियान मोहल्ले में प्रेम प्रसंग में बाधा डाल रहे नाना को नातिन ने सिलबट्टे से प्रहार कर किया घायल
बताते चले कि कछवा थाना क्षेत्र के दर्जियान मोहल्ले में एक मकान में अपने नातिन के साथ नाना रहते थे। जिसमें नातिन का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध कई बार नाना द्वारा किया गया था। शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे नाना द्वारा फिर विरोध करने पर। नातिन ने नाना के सिर पर सिलबट्टे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है।