दिल्ली कैंटोनमेंट: दिल्ली कैंट: बीएमडब्लू ने मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत, पत्नी घायल
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के दिल्ली कैंट इलाके में तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। बाइक पर वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ अपने घर लौट रहे थे। नवजोत सिंह की हादसे में मौत हो गई है। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद पलटकर डिवाइडर से जा टकराई।