सहारनपुर: यूको बैंक द्वारा 'एमएसएमई रिसौर्स एंड एग्री कार्निवॉल' का आयोजन, आईआईए सदस्यों की रही विशेष सहभागिता
यूको बैंक द्वारा सोमवार शाम 4:00 बजे होटल के.आर. प्लाज़ा, दिल्ली रोड, सहारनपुर में “एमएसएमई रिसौर्स एंड एग्री कार्निवॉल” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें व्यवसाय विस्तार हेतु प्रोत्साहित करना रहा।