सागवाड़ा: वरदा पुलिस ने वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
वरदा पुलिस ने आबकारी अधिनियम में वांछित दो अपराधियों को दबीश देकर गिरफ्तार किया है। शांतिलाल पिता लक्ष्मण रोत उम्र 39 वर्ष निवासी कहारी ,कमलेश पिता हाजा रोत उम्र से 37 वर्ष निवासी आतरी फला होजरी पुलिस थाना वरदा को गठित टीम के द्वारा दबिश के गिरफ्तार किया गया।