ऊना: दो दिवसीय जिला स्तरीय सीबीएसई स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, उपायुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
एसएसआरवीएम स्कूल ऊना में सीबीएसई की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन डीसी जतिन लाल की अध्यक्षता में हुआ। जिले के 10 स्कूलों के 425 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर एसएसआरवीएम ऊना ने 37 अंकों के साथ ओवरऑल ट्रॉफी जीती। डीसी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लेने का आह्वान किया।