अलीपुर: राजधानी में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने अलीपुर इलाके में नकली ब्रांडेड इंजन ऑयल बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से सैकड़ों लीटर तैयार नकली ‘कास्ट्रॉल’ ऑयल के साथ-साथ पैकेजिंग का पूरा सामान बरामद किया. इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.