के नगर थाना पुलिस के द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप में चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया इस घटना को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक महोदयाकेद्वारा गंभीरता लेते हुए के नगर थाना को प्राथमिक दर्ज कर तत्वरित कार्रवाई का आदेश दिया के नगर थाना के द्वारा चार अभियुक्त अजय कुमार यादव नवीन कुमार रविंद्र कुमार नितीश कुमार चारों को न्याय हिरासत पूर्णियाभेज दिया गया है