दुद्धी के रजखड़ घाटी में 5 दिसंबर को हुए एक सड़क हादसे ने बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है। रजखड़ घाटी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।ट्रक संख्या UP 63 T 6441 से कुल 326 पेटियों और 169 प्लास्टिक बोरियों में 15,669 बोतलें मिलीं।