घंसौर: तीन गांवों के 17 छात्र जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर स्कूल जाते हैं
Ghansaur, Seoni | Sep 16, 2025 जान हथेली में लेकर नाव में सवार होकर तीन गांव के 17 छात्र छात्रा नदी पर करके आते हैं स्कूल घंसौर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहलाता है नर्मदा नदी के डूब क्षेत्र में पिपरिया खुसीपार र्केकड़ा, छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने आने के लिए जान हथेली में रखकर नाव में सफर करना होता है नदी पारकर व्याहारी, गांव है इस गांव में हाई सेकेंडरी स्कूल में अध्ययन करने वाले 17 छात्