सनावद: सनावद पुलिस ने खेत से विद्युत मोटर, केबल व कृषि उपकरण चुराने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार, ₹1 लाख का माल बरामद, तीन फरार
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद पुलिस ने क्षेत्र के किसानों के खेत एवं कृषि कार्य में लगने वाले उपकरण कुएं की मोटर,केवल वायर इक्लेट्रॉनिक टोलकांटा सहित अन्य उपयोगी सामग्री चुराने वाले दो आरोपी मदन और कालू को ग्रामीणों की सूचना पर इनके निवास ग्राम जीरावट से पकड़ा है। व उनके कब्जे से पुलिस ने करीबन 1 लाख रुपए का मश्रूका का जप्त किया है।