रायपुर: शराब पीने के लिए लाए ठंडा भजिया पर दोस्त ने गुस्से में उतार दी मौत की घाट, शव के पास बैठकर करने लगा पश्चाताप, देखिए CCTV
Raipur, Raipur | Dec 25, 2025 24 दिसम्बर बुधवार शाम 7 बजे हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बता दे रायपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने एक दोस्त की जान ले ली। थाना खम्हारडीह क्षेत्र के कचना स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले सनी साहू ने अपने ही साथी दुर्गेश सतनामी की हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या की वजह सिर्फ ठंडा भजिया होने का विवाद