टिब्बी: पब्लिक एप की खबर का असर, टिब्बी के बाजार में नाले की सफाई शुरू, लोगों ने जताया आभार
टिब्बी कस्बे के बांदर मार्केट के पास नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर पसरे गंदे पानी की समस्या को लेकर पब्लिक एप पर खबर चलने के बाद नगरपालिका प्रशासन हरक़त में आया और नाले की सफाई शुरु करवाई गई। सोमवार शाम सात बजे मिली जानकारी के मुताबिक बाजार में लंबे समय से नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर गंदा पानी पसर कर परेशानी का सबब बन रहा था।