पटना ग्रामीण: भूतनाथ रोड पर टमाटर से लदी ट्रक पलटी, ₹2-3 लाख के टमाटर लूटने की मची होड़
भूतनाथ रोड पर सोमवार देर रात टमाटर से लदी एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गई। नासिक से हाजीपुर जा रही इस ट्रक से लगभग 16 लाख रुपए के टमाटर सड़क पर बिखर गए। ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई, जिसमें करीब 2 से 3 लाख रुपए के टमाटर लूट लिए गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बाकी टमाटर को लूटने से बचा लिया।