कुशेश्वर स्थान: जुरौना गाँव मे चैती दूर्गा मेला में विदेशी शराब खपाने आए दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
जुरौना गाँव मे चैती दूर्गा मेला में विदेशी शराब खपाने आए दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । मामला तिलकेश्वर थानान्तर्गत जुरौना गांव की है जहा शराब कारोबारी को पुलिस ने शराब के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार शराब कारोबारी समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड अंतर्गत सुखासन गांव निवासी है।