गड़हनी: बालबांध और काउप सूर्य मंदिर घाट की गई साफ-सफाई
प्रखंड के बालबांध व काउप सूर्य मंदिर घाट पर बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कमिटी व ग्रामीणों ने मिलकर साफ सफाई किया। बालबांध में दूर दराज से लोग मन्नत के साथ छठ करने आते है। उनको रहने, नहाने, शौचालय सहित सभी समुचित व्यवस्था की जाती है। बता दे कि गांवों में कही भी प्रशासन छठ को ले कोई व्यस्था नहीं कराती है ग्रामीण स्वयं व्यस्था करते है