जयनगर: कान्हर बाबा पूजनोत्सव सह धार्मिक अनुष्ठान के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई
पूजन स्थल से आरंभ हुई शोभायात्रा में बैंड-बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पुरुष एवं महिलाएं ध्वज लिए, कन्याएं कलश लेकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कमला नदी से जल भरकर “कान्हर बाबा की जय”, “कमला मइया की जय”, “हनुमान जी की जय”, “शंकर भगवान की जय”, “दुर्गा माता की जय” के गगनभेदी जयघोष करते हुए क्षेत्र भ्रमण कर अनुष्ठान स्थल पर पहुँचीं।