हरदा: कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, अविवादित नामांतरण की प्रक्रिया एक माह में पूरी हो
Harda, Harda | Dec 2, 2025 आज 2 दिसंबर शाम 5 बजे मंगलवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन के लंबित प्रकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि सीमांकन के मामलों में भी अनावश्यक विलम्ब उचित नहीं है। बैठक में अभिलेख दुरूस्ती एवं रास्ता विवाद के मामलों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।