रसूलाबाद क्षेत्र अंतर्गत मुलही गांव के निवासी ललोन मिश्रा के 30 वर्षीय पुत्र लकी मिश्रा ने घर के कमरे में कपड़े के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।बताया जा रहा कि युवक नशे का आदी था। जिसको लेकर अक्सर घर में वाद विवाद होता रहता था।घटना से मृतक की पत्नी निधि बेटे शुभ व लव का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिवारी जनों ने मामले में शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया।