कटनी नगर: सरस्वाही और खेरवा ग्रामों के बीच नदी पर 17 साल से रेलिंग नहीं, गिरने से 10 बाइक सवार घायल और 14 मवेशियों की मौत
कटनी जनपद क्षेत्र के सरस्वाही और खेरवा ग्रामों के बीच नदी पर बना एक पुल असुरक्षित है। यह पुल इस क्षेत्र के निवासियों के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है जिससे रोजाना बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार करते हैं ग्रामीणों के अनुसार, यह पुल 2008 में बना था तब से ही पर रेलिंग नहीं है