टिब्बी: टिब्बी में छोटी दीवाली पर बाजार में रही चहल-पहल, पुलिस की गश्त जारी
पांच दिवसीय दीपोत्सव के तहत दूसरे दिन रविवार को टिब्बी कस्बे सहित क्षेत्र छोटी दीवाली व रुप चौदस का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया। बाजार में दिनभर दुकानों पर लोगों की अच्छा खासा चहल-पहल रही। मिठाई,ज्वेलरी, बर्त्तन, क्लोथ स्टोर, बाइक -ट्रैक्टर एजेंसी आदि पर भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने जमकर खरीदारी, बाजार में पुलिस की गश्त जारी है।